Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

लोकसभा चुनाव को ले दिए गए आवश्यक निर्देश

वैशाली : राघोपुर प्रखंड कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव व्यवस्था के लिये बुधवार को राघोपुर प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बीडीओ रघुवर प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता की। लोकसभा चुनाव के लिए राघोपुर प्रखंड को 10 सेक्टर में जिलाधिकारी द्वारा बाँटा गया है। इस बैठक में प्रखंड के दसों सेक्टर के मजिस्ट्रेट, तीनों थाने के थाना प्रभारी, विकास मित्र तथा पंचायत सचिव उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर के मजिस्ट्रेट को किसी भी हालत में आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ रघुवर प्रसाद ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव कदम उठाया जाए। बीडीओ ने अधिकारियों से आम जनता में विश्वास बनाने की अपील की। बैठक में मौजूद सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने बूथ पर जाकर बूथ पर उपलब्ध बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय राघोपुर में इसकी रिपोर्टिंग करें। अपने क्षेत्र में लगे बैनर, पोस्टर आदि को अविलंब युद्ध स्तर पर कार्य कर हटवा दें। बीडीओ ने कहा कि अगर राजनीतिक दल के बैनर, पोस्टर नहीं हटाए गए तो संबंधित कार्यकर्ता पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों जैसे जो भी व्यक्ति अपने धनबल या बाहुबल से चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं, वैसे व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। राघोपुर थाना प्रभारी फैयाज हुसैन एवं जुड़ावनपुर थाना प्रभारी छोटेलाल पटवारी ने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बैठक में राघोपुर थाना प्रभारी फैयाज हुसैन, जुड़ावनपुर थाना प्रभारी छोटेलाल पटवारी, ओपी प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट नितेश कुमार सिंह, पवन कुमार, विजय कुमार मिश्रा, रामबाबू कुमार, रजनीकांत, चंद्रप्रकाश, मो. इकराम अरशद सहित पंचायत सचिव विकास मित्र भी उपस्थित रहे।

(सुजीत सुमन)