लोकनायक जयंती पर सारण में होंगे कई कर्यक्रम

0

छपरा : सारण समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर को अधिकृत किया गया है। इस अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान, बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराब बंदी तथा जयप्रकाश नारायण जी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति का निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र आदि के द्वारा इसमें स्टॉल लगाने का भी निर्देश दिया गया। मेडिकल कैंप लगाने तथा पेयजल की उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। लोकनायक जयंती के दिन प्रभात फेरी का भी कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने वाले मेहमानों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला अधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निर्देशक डीआरडीए सुनील पांडे, सदर एसडीओ के साथ कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here