लॉकडाउन के बीच क्रीड़ा भारती ने यूं मनाया हनुमान जन्मोत्सव

0
क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता अपने घरों में हनुमान जन्मोत्सव मनाते हुए

छपरा : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस के नियम को मानते हुए क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्री हनुमान का जन्मोत्सव व क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस कार्यक्रम अपने-अपने घरों में परिवार के साथ आयोजित किया।
बता दें कि खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए समर्पित अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती की स्थापना 1992 को पुणे में हनुमान जन्मोत्सव के दिन हुई थी।

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में हनुमानजी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया एवं इस अवसर पर प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, अर्द्धकटि चक्रासन का अभ्यास अपने परिवार के साथ किया गया। उक्त जानकारी क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत इकाई के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार ने दी।

swatva

उन्होंने बताया कि श्री हनुमान जयंती हमारे भारतीय नववर्ष का पहला कार्यक्रम है, जिसे हम समारोह पूर्वक मनाते हैं। लेकिन, राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के कारण इस वर्ष हमने इस कार्यक्रम का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया। सह प्रांत मंत्री ने बताया कि हनुमान लला को हम एक खिलाड़ी के रूप में स्मरण करते हैं, जिन्होंने ऊंची कूद द्वारा जहां आसमान में जाकर उदयगामी सूर्य को मुंह में ले लिया, वहीं लंबी कूद द्वारा हिंद महासागर को लांघ कर सीता माता का पता लगाया। इसी तरह भैया लक्ष्मण की जान बचाने संजीवनी बूटी लाने के क्रम में सम्पूर्ण सुमेरु पर्वत उठा लाए। ऐसे ब्रह्माण्ड रिकॉर्डधारी खिलाड़ी, हनुमान लला को नमन करने का दिन है।

सह प्रांत मंत्री ने बताया कि आज के दिन क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता श्री हनुमानजी जैसे संन्यासी, बलशाली, परोपकारी, देशभक्त खिलाड़ी बनने का शपथ लेते हैं। उन्होंने ने बताया कि इस अवसर पर क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार इकाई के द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले एक ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान का भी शुभारंभ किया गया । इस अभियान के दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने कम से कम 100 परिचित बन्धु व भगिनी के पास ऑनलाइन सम्पर्क करेंगे। इस दौरान सभी परिचितों के पास कार्यकर्ताओं के द्वारा क्रीड़ा भारती के उदेश्य व कार्यक्रम की जानकारी देने वाला एक ऑनलाइन पत्रक “क्रीडा भारती : एक परिचय” सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा जाएगा।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती के सारण प्रमंडलीय संयोजक डाक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान के दौरान हम सारण प्रमंडल के सभी प्रखंडों में क्रीड़ा भारती का संपर्क पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here