Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

एलआईसी शाखा से 10 लाख की लूट में चार हिरासत में

वैशाली/गोरौल : बीते शनिवार को गोरौल बाजार स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा में हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। गोरौल बाजार स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय में सशस्त्र अपराधियों ने घुसकर लगभग 10 लाख रुपए नगद लूट लिया था और आराम से निकल भागे। अपराधियों ने घटना को अंजाम इतने बारीक ढंग से दिया कि आसपास बैठे लोगों को इस लूट की भनक तक नहीं लगी । घटना की रात ही गोरौल पुलिस ने कुढ़नी व गोरौल में छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ा जिसमे तीन गोरौल व एक मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी का रहने बाला बताया गया है। हिरासत में लिये गये चारों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष फेराज हुसेन ने की है। पुलिस ने बताया कि चारों से अलग—अलग पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चारों का नाम गोपनीय रखा है। पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह भी लूट की घटना की जांच करने रविवार को गोरौल पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अबतक की पूछताछ में पुलिस को कोई उपलब्धि नहीं मिल पायी है।

चोरी की दो बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

वैशाली/पातेपुर : वैशाली जिले के तिसीऔता थानाक्षेत्र में फन्ना पोखर के पास से आज पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बीते दस रोज पहले थाने के लक्ष्मीनारायणपुर से तीन और एक अन्य जगह से एक बाइक की चोरी घर के बाहर दरवाजे से कर ली गई थी। उसी मामले में पुलिस ने शनिवार को दो बाइक बरामद करते हुए, मुरादपुर चौक के फन्ना पोखर से आज एक बाइक एक गैरेज से बरामद की है। बाइक फीटर दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार फीटर थाने के समसपुरा गांव का रहने वाला बताया गया है।
सुजीत सुमन