लक्ष्मण राम की अभिलाषा, राष्ट्रीय पटल पर अपनी जगह बनाए कुशेश्वरस्थान

0
Laxman Ram

बिहार के चुनाव की तैयारी तेज गति से आगे बढ़ रही है। सभी पार्टी अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच उतर चुकी हैं। लेकिन सभी के मुद्दे और दलीलें अलग हैं।

इन मुद्दों पर बात करने के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आरजेडी के बड़े नेता लक्ष्मण राम ने वर्चुअल मीटिंग रखी जिसमें JEE-NEET समेत कई मुख्य मुद्दों और समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। कोरोना महामारी में राजद पार्टी के सदस्यों के योगदान को लेकर बात कही गई और किस तरह वे इस बीच आम जनता की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं और करेंगे इस पर भी चर्चा की गयी। आम जनता के बीच लक्ष्मण राम काफी लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने अपने निजी पैसे से लोगों की सेवा और सहायता के लिए एम्बुलेंस चलवाई है।

swatva

चुनाव की रणनीति और विभिन्न पहलुओं को लेकर भी चर्चा की गयी। लक्ष्मण राम ने उक्त बातों के अलावा नीतीश कुमार के इस रवैये पर गुस्सा व्यक्त किया कि कुशेश्वरस्थान पर वो खुद या उनके मंत्रियो ने कोई बड़ा दौरा अभी तक नही किया। लक्ष्मण राम चाहते हैं कि पर्यटन में यह स्थान राष्ट्रीय पटल पर अपनी जगह बनाए और जनता के हित में इस तरह के कई कदम उठाए जाएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here