बाढ़ : बाढ़ विधानसभा सीट से भावी प्रत्याशी कर्णवीर कुमार सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने रोड शो कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया किया। रोड शो में लग्जरी गाड़ी व बाइक की लंबी कतरे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया फूल मालाओं से सजे खुले जीप पर सवार हो लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे थे। उनका काफ़िला गौरक्षणि के एनएच-31 से सीधे बाढ़ विधान सभा के अथमलगोला, बेलछी, बाढ़ व पंडारक प्रखंडों में जन-संवाद यात्रा पर निकल पड़ा।
लग्जरी गाड़ियों, मोटरसाईकिल एवं समर्थकों की लंबी कतारों से एनएच-31 भरा रहा। इस काफ़िले को देखने के लिए जगह-जगह भीड़ इकठ्ठा हो गई और भावी प्रत्याशी लल्लू मुखिया का उनके समर्थकों द्वारा जगह-जगह अंग-वस्त्र व फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
इसमें मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य जयकिशोर यादव, उमेश यादव, रणवीर यादव, अधिवक्ता नवल यादव, रणवीर यादव, उपेंद्र प्रसाद,अनिल सिंह, महेश यादव, विकास कुमार यादव, शशिभूषण कुमार, रामबाबू यादव, राजकुमार यादव, मनोज कुमार यादव, सूरज कुमार, अरुण पासवान, संजय सिंह, रोहित पासवान, अरबिंद महतो, अजय महतो, प्रखण्ड प्रमुख सुनील पासवान, सुजीत सिंह, अरबिंद सिंह, मनीष कुमार, वीरू यादव, धर्मवीर कुमार, विजय यादव, अजित कुमार, राजू कुमार, राजेश कुमार, नागमणि कुमार सहित सैंकड़ों समर्थकों ने “बाढ़ का विधायक कैसा हो,लल्लू मुखिया जैसा हो” और “लल्लू मुखिया जिन्दावाद” आदि जोरदार नारे लगा रहे थे और लल्लू मुखिया के समर्थकों ने काफिलों को काफी अनुशासित ढंग से लेकर बढ़ रहे थे। थानाध्यक्ष संजीत कुमार द्वारा जगह-जगह सशस्त्र बल तैनात कर विधि-व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त की गई थी।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट