लाखों रुपए मूल्य की तस्करी की चांदी के साथ एक गिरफ्तार

0

पूर्वी चंपारण (रक्सौल) : पड़ोसी देश नेपाल की पुलिस ने जांच के दौरान लाखों रुपए मूल्य के भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाए जा रहे चांदी के आभूषण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई नेपाल की बारा पुलिस ने जांच के क्रम में किया।

इसकी जानकारी देते हुए बारा जिला के एसपी होमेन्द्र बोगटी ने बताया कि वीरगंज से कलैया के तरफ आ रहे ना 16 पर 4016 नंबर के मोटरसाइकिल को परवानीपुर गांवपालिका वार्ड नंबर 5 नहर रोड में रोक कर जांच की गई। इस दौरान मोटरसाइकिल में छुपाकर रखे गए चांदी के पायल, पाजेब, बिछिया एवं बाला सहित कई तरह का गहने बरामद किए गए। आभूषणों के तौल करने पर 4 किलोग्राम वजन पाया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 3 निवासी 40 वर्षीय राजेश शाह के रूप में हुई है। वहीं बरामद चांदी की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए आंकी गयी है।

swatva

रिपोर्ट – तरुष कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here