क्या नवादा के युवा वोटर मोड़ेंगे चुनाव में हवा का रूख ?

0
  • जिले में 18 से 39 वर्ष के वोटरों की है बड़ी संख्या
  • प्रत्याशी की जीत-हार में निभाएंगे निर्णायक भूमिका

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलो ने तैयारियां शुरू कर दी है। एक तरफ राजनैतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है तो प्रशासन भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को पूरा मेहनत कर रही है। सभी राजनैतिक दलों में चुनाव में जीत को लेकर समीकरण बनाया जा रहा है। वोटरों के मिजाज को भांपा जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की नजर युवा वोटरों पर रहेगी। जिले में युवा वोटरों की तादाद काफी है। अगर युवा एकजुट होकर मतदान करें तो किसी भी प्रत्याशी की किस्मत बदल सकते हैं।

आधे के करीब युवा मतदाता

निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में 18 से 39 वर्ष के आयु वर्ग के मतदाता, जिन्हें युवा माना जाता है, कि संख्या कुल मतदाताओं के करीब आधी है। फरवरी 2020 में जिले में मतदाता सूची से जो आंकड़े संग्रह किए गए थे उसमें कुल मतदाता 16 लाख 97 हजार 800 थे। इसमें 18 से 39 साल तक के युवा मतदाताओं की संख्या 8 लाख 45 हजार 205 थी। इसके बाद भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम हुआ। अब भी नाम जोड़ने का काम चल रहा है। ऐसे में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले तक युवा वोटरों की संख्या में और वृद्धि होना तय है।

swatva

पिछले 6 सितंबर को जिले में सभी बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया था। इसके बाद 13 सितंबर को भी कैंप लगाया जाएगा। साथ ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की सतत प्रक्रिया जारी है। फलस्वरुप वैसे वोटरों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। इसमें महत्वपूर्ण यह है कि अधिकांश युवा वोटर ही मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए जरुरी फॉर्म जमा कर रहे हैं।

युवाओं की संख्या करेगी प्रभावित

चुनाव में युवा वोटरों की संख्या प्रत्याशियों की जीत-हार को काफी प्रभावित करेगी। ऐसे में प्रत्याशी और राजनैतिक दल युवाओं को रिझाने के लिए चुनावी खाका तैयार कर रहे हैं। इसमें रोजगार एक अहम मुद्दा बन सकता है। सोशल मीडिया पर युवा रोजगार को लेकर सवाल खड़े करते भी दिख रहे हैं। ऐसे में चुनाव में युवाओं की अनदेखी पार्टियों को महंगी पड़ सकती है।

उम्र – वोटरों की संख्या

18-19 – 13126
20-29 – 393646
30-39 – 438433
40-49 – 351098
50-59 – 241462
60-69 – 148753
70-79 – 75462
80 प्लस – 35820

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here