छपरा : सारण कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने आज भाजपा नेता के पुत्र और स्वास्थ्य कर्मी पियूष आनंद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन का राज्य होने के बाद भी यहां तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं। दिनदहाड़े हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। गठबंधन की सरकार होने के बाद भी अपराधियों पर शिकंजा कसने में प्रशासन नाकाम है। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह यहां भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि अपराधियों में दहशत पैदा हो। यूपी की तर्ज पर बिहार में भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। तभी बिहार में अपराध का खात्मा होगा। अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने से अपराध समाप्त नहीं होगा। उन्होंने सारण एसपी से इनकाउंटर का रास्ता अपनाने की मांग की। पियूष की हत्या छपरा भाजपा के लिए बड़ा नुकसान है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity