कुख्यात अपराधी सभा यादव को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

1

बक्सर : हत्या व लूट की कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी सभा यादव को कृष्णाब्रह्म पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया है। कृष्णाब्रह्म थाना अंतर्गत उसके पैतृक गांव अरियांव से पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

पीरो के पीरो थाना अन्तर्गत हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी व्यवसायी मोती कानू के 40 वर्षीय पुत्र मोहर कानू की हत्याकांड में भी पुलिस उसे तलाश रही थी।

swatva

भोजपुर पुलिस एवं बक्सर पुलिस की संयुक्त प्रयास से उसे पकड़ने में सफलहता मिली है। आरोपी एक दर्जन से अधिक कांडों में दागी रहा है। एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में टीम लगी थी। मालूम हो कि 29 अगस्त को पचरुखिया गांव में लाल मोहर साह को चार गोलियां मारी गई थी। दूसरे दिन सड़क जाम कर हंगामा किया गया था। परिजनों ने दो नामजद समेत अज्ञात पर केस दर्ज कराया था।

बताया जाता है कि हसनबाजार ओपी के पचरुखिया निवासी मोती साह का पुत्र लाल मोहर साह शनिवार की रात गांव के ही एक अंडा की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान वहां पर वाद-विवाद हो गया। जिसके बाद अपराधियों ने लाल मोहर साह को सिर और पीठ के भाग में ताबड़तोड़ चार गोली मार दी थी और मौके से भाग निकले थे। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

पिछले दिनों पांडे गैस एजेंसी से हुई लूट मामले में भी सभा यादव का नाम सामने आ रहा है, फ़िलहाल पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है। डुमराव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस जाँच कर रही है और जल्द ही किसी नतीज़े पर पहुँच जाएगी।

चंद्रकेतु पांडेय

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here