छात्रा जेनब को न्याय नहीं मिला तो आरएसए करेगा आंदोलन

0

छपरा : सारण आरएसए के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर जगदम महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड परीक्षा केंद्र पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा की छात्रा जेनब जाहिर के साथ की गई मारपीट की निंदा की। कहा गया कि जिस तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर महाविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने गुंडागर्दी व मारपीट की है, संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेगा।विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन ने कदाचार का झूठा आरोप लगाकर छात्रा के साथ मारपीट की है। अगर छात्रा के पास कोई चिट—पुर्जा था तो उसे निष्कासित क्यों नहीं किया गया? इसका मतलब है कि छात्रा कदाचार नहीं कर रही थी। बार-बार उसे परीक्षा के दौरान मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। सरकार यह कहती है कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, किस तरह से बेटियां पढ़ेंगी जब छात्राओं के साथ मारपीट की जाएगी। अगर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन संघर्ष के अलावा कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी। छात्रा के साथ न्याय होकर रहेगा संगठन के कार्यकर्ताओं को जो कुर्बानी देना पड़े। इस अवसर पर संगठन के महासचिव विशाल सिंह, जगदम महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रणवीर सिंह, काउंसिल मेंबर अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय, राजकुमार सिंह, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के छात्र संघ कॉलेज अध्यक्ष आशीष यादव ,रूपेश यादव, राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव पूनम कुमारी ,सविता कुमारी, रजनी कुमारी, ऐश्वर्या भारती, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष सोनम कुमारी आदि पदाधिकारी गण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here