छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कृषि इनपुट का लाभ देने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सुखाड़ की स्थिति में जो लाभ दिया जाना है, उसमें तेजी लाया जाए और अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ा जाए। प्राप्त आंकड़े के अनुसार अब तक 4000 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि डीजल अनुदान के लिए 158000 किसानों को पंजीकृत किया गया है। इसमें 126000 किसानों का आवेदन प्राप्त हो चुका है। उसमें 93000 किसानों को 5 करोड़ 97 लाख का भुगतान भी किया जा चुका है। इस अवसर पर नारों के माध्यम से वर्तमान में लक्ष्य के विरुद्ध पटवन की वास्तविक स्थिति पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग के प्रधान सचिव को स्थिति को अवगत कराते हुए पानी की उपलब्धता कराएं। बैठक में बताया गया कि 130 नलकूप चालू स्थिति में हैं और 8 में विद्युत संयोजन सूची प्राप्त कर शीघ्र ही विद्युत संयोजन का निर्देश दिया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity