Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

कृषि अनुदान के लिए डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में कृषि इनपुट अनुदान विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अंचलाधिकारीयों को निर्देश दिया। दिसंबर माह के अंत तक सुधार से प्रभावित सभी किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जाए। कृषि इनपुट अनुदान हेतु जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, सभी आवेदनों की जांच ग्रामवार कैंप लगाकर किया जाए। इसमें कृषि समन्वय एवं किसान सलाहकार सत्यापन संबंधित कार्य करेंगे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमीन एवं कर्मचारी भी उस पर नजर रखेंगे।अंचलाधिकारी लगातार अनुश्रवण करेंगे तथा जिला स्तर पर भी टीम गठित की जाएगी।जो भ्रमणशील रहकर आवेदनों का निष्पादन पर नजर रखेगी।जांच के क्रम में जमीन के कागजात लगाए गये। धान एवं मक्का की फसल के क्षेत्र की जांच की जाएगी।बैठक में उपस्थित जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि ग्राम और किसानों की सूची उपलब्ध करा दी गई है तथा जांच हेतु भी बना दिया गया है।जांच हेतु ग्राम वार 6 दिसंबर से प्रारंभ होगी। कृषि अनुदान सिंचित क्षेत्र के लिए 13509 क्षेत्र को ₹6800 प्रति हेक्टर देने हैं। एक किसान को अधिकतम दो हीटर का लाभ देना है। गैर रैयत के आवेदन मामले में रैयत का नाम एवं बगल में दो गवाह का प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि अनुदान योजना का लाभ सही किसानों को ही मिले यह सुनिश्चित किया जाए तथा बिल्कुल प्रदर्शित के साथ रहित कार्य संपन्न कराई जाए। उनके द्वारा तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को इस कार्य के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया है।