कोहरे के कारण दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत

0

छपरा : सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अफौर ग्राम में छपरा—मशरख मुख्य पथ पर घने कोहरे के कारण आज तड़के छह बजे दो ट्रकों के बीच हुई सीधी टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अफौर ग्राम में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के सामने मुख्य पथ पर पहले से एक ट्रक खड़ा था। पहले से खड़े ट्रक में छपरा से नगरा की तरफ बालू लेकर जा रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जैसे ही इसकी सूचना ग्राम वासियों को मिली, चारों तरफ से लोग दौड़कर सड़क पर इकट्ठा हो गए और टायर जलाकर छपरा मशरख मुख्य पथ को जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना जैसे ही नगरा थाना प्रभारी को मिली वे अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही खैरा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। जाम कर रहे लोगों को समझाकर खैरा एवं नगरा पुलिस ने जाम को हटवाया। बताते चलें कि टक्कर मारने वाले ट्रक का खलासी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया तथा पहले से जो ट्रक खड़ा था, उसके चालक—खलासी गाड़ी लेकर भाग गए। मरने वाला मृतक 21 वर्षीय विजय कुमार, पिता विद्या राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ पंचायत में तेनुआ ग्राम निवासी बताया जाता है। सूत्रों की माने तो विजय ट्रक का वास्तविक चालक है तथा ट्रक उसका खलासी चंदन चला रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here