छपरा : अखिल भारतीय किसान सभा की सारण इकाई ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पिछले महीने में भी हम लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी, लेकिन उनपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सिंचाई के लिए नहर में अविलंब पानी की व्यवस्था की जाए। भूमिहीनों को आवास के लिए व्यवस्था की जाए। दूध का मूल्य लागत खर्च से डेढ़ गुना तय किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने नगरपालिका मैदान से रैली निकालकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वहीं इस अवसर पर सभा का नेतृत्व कर रहे सत्येंद्र यादव, अरुण कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity