खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी : विधायक अरुणा

0

नवादा : नववर्ष के अवसर पर पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित शांति नगर मोहल्ले में नमो नमः क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायिका अरुणा देवी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। खेल से हमारी दोस्ती के रिश्ते को बढ़ाता है तथा सामाजिक जीवन में सफलता की ओर आगे ले जाता है। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि खेल भाईचारे के साथ-साथ हमारी आपस की दूरियां को भी समाप्त कर देती है। उदघाटन के बाद पहला मैच आरजीवी क्रिकेट क्लब पकरीबरावां बनाम बड़ी तालाब क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बड़ी तालाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 60 रन पर सिमट गई। जबकि आरजीवी की टीम ने 8 ओवर में ही मैच को अपने कब्जे में कर लिया।
मौके पर वारिसलीगंज विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह,छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार वर्मा,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह,अभय सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here