Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

खैरा के बाद अब डुमरांवा में दलित युवकों की पिटाई

नवादा : नवादा में पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के डुमरांवा गांव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उतपन्न हो गई जब महादलित युवकों को एक दबंग परिवार के लोगों द्वारा जमकर लाठी-डंडे से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया गया। जख्मी युवकों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव गहरा गया है।
बताया जाता है कि जख्मी दलित युवक दबंगों की गली से गुजरने के दौरान अपने मोबाइल में गाना सुनते हुए जा रहे थे। इसी दौरान एक लड़की ने अपने नाना से जाकर गांव के ही कारू मांझी के पुत्र गुड्डू मांझी एवं सोमारी मांझी के पुत्र रंजीत मांझी द्वारा मोबाइल में गाना बजाते हुए उसपर तंज कसने की शिकायत की।

फिर नाना ने आव देखा न ताव वे उस महादलित के घर शिकायत लेकर पहुंच गए और इधर उसी परिवार के अन्य लोगों ने उन दलित युवकों की जमकर धुनाई शुरू कर दी जिससे दोनों घटनास्थल पर ही बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में जख्मी हालात में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया जहां गुड्डू की दयनीय हालत देख चिकित्सक ने उसे तुरंत नवादा रेफर कर दिया। जबकि रंजीत का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया जा रहा है। मामले को लेकर गुड्डू मांझी के पिता ने गांव के कलपू यादव के पुत्र रंजीत यादव, महावीर यादव के पुत्र मनोज यादव, कुलदीप यादव के पुत्र नितीश यादव, ब्रह्मदेव यादव के पुत्र किशुन यादव, किशुन यादव के पुत्र डोमा यादव, सतवारी यादव के पुत्र नवल यादव को मामले का नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बीच माले के नेताओं ने गांव का दौरा कर पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पीङित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

इसके पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के खैरा गांव में यादव समुदाय के लोगों ने महादलित महिला की गोली मार हत्या कर कर दी थी जबकि महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए थे। उक्त मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि शेष अभी फरार चल रहे हैं।