गया : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने शेरघाटी के तेतरिया में 765 केवी पावरग्रिड का शिलान्यास किया। उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री, सांसद हरी मांझी, बिजली विभाग के अधिकारी भी वहां मौजूद थे। 240 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनने वाले 765 केवी पावरग्रिड से गया, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बिजली की आपूर्ति होगी। इस उपकेंद्र के चालू होने के पश्चात बिहार में बिजली की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यह उपकेंद्र गया उपकेंद्र के जरिए राज्य के नेशनल ग्रिड से कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करेगा। लगभग 40 एकड़ में बन रही यह परियोजना अगले वर्ष 21 मार्च तक पूरी हो जाएगी। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव,स्थानीय विधायक विनोद यादव व सांसद हरी मांझी के अलावा गया,शेरधाटी के आस पास के भारी संख्या में ग्रामीण सहित विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity