Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह ने एनटीपीसी द्वारा निर्मित दो सामुदायिक भवनों का किया लोकार्पण

बाढ़ : बाढ़ एनटीपीसी परियोजना द्वारा बाढ़ प्रखण्ड के पंचायत शहरी एवं पंडारक प्रखण्ड के सहनौरा में निर्माण कराए गए दो सामुदायिक भवन का लोकार्पण शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विद्युत, नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री आरके सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से किया। इस दौरान विधायक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया शिवेंद्र कुमार सिंह, मुखिया सुमित्रा देवी, एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गरुदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक एवं अन्य अधिकारी व परियोजनाकर्मी

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना मद से परियोजना प्रभावित ग्रामीणों की सामुदायिक गतिविधियों को सुविधा मुहैया कराने को लेकर 62 लाख रुपए से इन दो सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया गया है। मौके पर एनटीपीसी के परियोजनाकर्मी मौजूद रहे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट