केंद्रीय मंत्रियों से मिले विधायक, रखी छपरा की मांगें

0

सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपने विधानसभा की समस्याओं को लेकर आज केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात की। इस दौरान विधायक ने मंत्री जी से विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की। आने वाले दिनों मे बाढ़ से सिताब दियारा की कटाव की समस्या और पूर्व में हुए कार्योंं को लेकर माननीय मंत्री को विधायक ने विस्तार से अवगत कराया। विधायक डॉ गुप्ता ने जेपी की भूमि पर और कार्य सरकार के स्तर से कराने की मांग की। मंत्री ने नहर और सरयू नदी के बारे में भी जानकारी ली। विधायक ने माननीय मंत्री को गौतम ऋषि की पावन धरती रिविलगंज के बारे मे विस्तार से बताते हुए पर्यटन स्थल के विकास के बारे भी ध्यानाकर्षण कराया। इस दौरान विधायक ने बताया कि मंत्री जी ने हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया है। विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मोदी मंत्रिमंडल मे नए मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को छपरा विधानसभा की समस्त जनता की तरफ से शुभकामना प्रदान की। इसके बाद विधायक डॉ गुप्ता ने गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय से शिष्टाचार मुलाकात करके छपरा की जनता की तरफ से उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामना दीं। गृह राज्य मंत्री श्री राय ने छपरा की वर्त्तमान स्थिति और हालात पर कुछ जानकारी हासिल की और काफी देर तक विचार-विमर्श किया। मंत्री श्री राय ने कहा कि छपरा के लोगों का एक अलग ही स्नेह है जो मुझे हमेशा मिलते रहता है। विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि छपरा के विकास के लिए कुछ मांगों को लेकर माननीय मंत्रियों से मैं मिला हूँ। सभी ने हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here