Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

कहां है बिहार में चोरी की बाइक उगलने वाला जंगल? अब तक 35 बरामद

नवादा : बिहार में नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के भौर गांव में पुलिस ने आज छापामारी कर चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस प्रकार पिछले 15 दिनों के भीतर रजौली के जंगली क्षेत्र से अबतक चोरी की कुल 35 बाइक बरामद की जा चुकी हैं। आज बरामद हुई मोटरसाइकिलों का सत्यापन परिवहन विभाग से कराया जा रहा है। इस क्रम में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि डीआईयू को रजौली के भौर गांव में भारी मात्रा में चोरी की मोटरसाइकिलें होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में स्वाॅट व स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी की गयी। इस क्रम में विभिन्न स्थानों से 20 मोटरसाइकिलें बरामद कर थाना लाई गईं हैं। बरामद मोटरसाइकिलों का सत्यवान परिवहन विभाग से कराया जा रहा है। युवक विजय कुमार, पिता रामावतार पासवान, ग्राम सोहदा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
थानाध्यक्ष रवि रंजन के अनुसार बरामद मोटरसाइकिलों का उपयोग अवैध शराब ढोने में किया जा रहा था। इसके गिरोह का पता लगाया जा रहा है।
बता दें इसके पूर्व मोहकमा व जौब में छापामारी कर विभिन्न स्थानों से चोरी की 15 मोटरसाइकिलों के साथ पांच धंधेबाजों की गिरफ्तारी की गयी थी। इस प्रकार रजौली का जंगली इलाका चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाने का सेफ जोन बनता जा रहा है।