Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 50 बोरा राशन जब्त

छपरा : सारण नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 स्थित जन वितरण दुकानदार रामेश्वर प्रसाद की दुकान से कालाबाजारी के लिए बाजार ले जाए जा रहे लगभग 50 बोरा राशन को जब्त कर लिया गया। राशन के साथ ही ठेला चालक को भी भगवान बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पूर्व वार्ड एक के पार्षद पति मोहम्मद फिरोज राय ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कालाबाजारी के कारण दुकानदार अपने क्षेत्र के लोगों को जन वितरण केंद्र से मिलने वाली सुविधा नहीं दे पा रहा था। वहीं जब आज टायर गाड़ी पर लादकर लगभग 50 बोरा अनाज कालाबाजारी के लिए बाजार ले जाया जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।