Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

कल रन फॉर यूनिटी में दौड़ेंगे बच्चे—बूढ़े और जवान

छपरा : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कल राजेंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है जिसमें सैंकड़ों पुरुष, महिलाएं तथा गणमान्य लोग भाग लेंगे। इस आयोजन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इसे लेकर आज सारण जिला सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सांसद राजीव प्रताप रूडी, एमएलसी सच्चिदानंद राय, विधायक सीएन गुप्ता, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरून सहित जिले के लगभग 20 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार चौहान, राम दयाल शर्मा, कमलेश सिंह, संजय सिंह, अनुच्छेद सत्यानंद सिंह, मनोज जी जट्टी विश्वनाथ मिश्रा, डॉ एसके वर्मा, राजाजी राधे श्याम बिहारी अग्रवाल, सुरेश प्रसाद सिंह, निकुंज कुमार, डॉ धीरज सिंह सूर्यवंशी सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए कार्यों की जिम्मेवारी ली।