Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

कादिरगंज में युवक की गोली मारकर हत्या

नवादा : नवादा के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के आती गांव में कृष्णा चौधरी के पुत्र पिंटू चौधरी की गांव के ही पंकज मिस्त्री ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि मृतक ताङी उतारकर घर वापस लौट रहा था। जुआ व शराब पी रहे हत्याभियुक्त ने उसके साथ गाली-गलौज आरंभ कर दी। इस क्रम में मृतक के सिर में गोली मार दी गयी। गोली मारे जाने के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में परिजन उसे नवादा सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पटनाा ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

महिला के साथ छेड़छाड़

नवादा में अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिंडरौनी गांव में शौच गयी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप गेरांडी गांव के युवक पर लगा जो हो—हल्ला मचने के बाद मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया। इस बाबत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जाता है कि महिला काजी आहर के पास शौच के लिये गयी थी। इस क्रम में मोटरसाइकिल से गेरांडी वापस लौट रहे मुन्ना महतो के पुत्र संजय कुमार ने महिला को अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण दौङ पङे। ग्रामीणों को आते देख आरोपी अधेरे का लाभ उठा मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है।