पुलिस ने 5.5 हजार लीटर कच्ची शराब व पांच शराब भट्ठी नष्ट किया

0
representative image

वैशाली : वैशाली जिले शराब के ठिकाने नष्ट करने का काम लगातार जारी है। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचायत के नदी किनारे दियारे की जंगल में सोमवार की शाम को जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान 5 शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा पुलिस ने 5500 लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया। पुलिस ने यह अभियान दोपहर 1 बजे से शाम के 6:00 बजे तक चलाया। इस बात की जानकारी देते हुए जुड़ावनपुर थाना प्रभारी छोटे लाल पटवारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वीरपुर पंचायत की नदी के किनारे दियारे के जंगल में आधा दर्जन अवैध शराब की भट्ठियाँ संचालित हो रही हैं। सूचना के अनुसार बीरपुर नदी किनारे के दियारे की जंगल में पुलिस ने 5 अवैध शराब भट्ठियों से 5500 लीटर कच्चा जावा, शराब बनाने वाला ड्रम, महुआ मीठा गैलन बरामद किया। पुलिस ने सभी बरामद सामानों को नष्ट कर दिया है। बताया गया कि पुलिस के आने की खबर मिलते ही शराब कारोबारी वहाँ से भाग निकला। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार राघोपुर प्रखंड में लगभग 200 से 300 अवैध देशी शराब की भठ्ठीयां संचालित हो रही हैं। विदित हो कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी राघोपुर प्रखंड में भारी मात्रा में शराब की भट्ठियाँ संचालित हो रही हैं। शराब माफिया नदी के किनारे जंगल झाड़ियों में अवैध रूप से दर्जनों से ऊपर शराब भट्ठी का संचालन कर रहे हैं। पुलिस कभी-कभी अवैध शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर शराब भट्ठी तो ध्वस्त करती है लेकिन शराब माफिया पुलिस के जाते ही फिर से अपने कारोबार का जाल बिछाकर अपने धंधे में लग जाते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी राघोपुर थाने तथा रुस्तमपुर ओपी थाने की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दियारा में गंगा नदी के किनारे देशी शराब की भठ्ठी संचालित करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर पुलिस ने 10 हजार लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया था और लगभग 100 खाली ड्राम को आग लगाकर जला दिया था।

कैंची मारकर जख्मी किया
वैशाली : देसरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर में मेमोरी कार्ड के कारण हुए विवाद में एक युवक को कैंची से मार कर जख्मी कर दिया गया। घायल युवक सुनील कुमार सिंह का पुत्र आदित्य कुमार है जिसकी उम्र 16 वर्ष बताई गई है। घायल युवक को उपचार के लिए महनार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। महनार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक ने देसरी थाना में एक आवेदन देकर श्रवण ठाकुर के द्वारा मेमोरी कार्ड को लेकर हुए मारपीट के दौरान पीठ पर कैंची से मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि घायल युवक के द्वारा आवेदन दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रक चालक को गोली मारी
वैशाली थाना क्षेत्र के लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर चकौस चौड़ से थोड़ा आगे मलंग चौक के समीप गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक को लूटने के उद्देश्य से कुछ अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार कर घायल कर दिया। भारत पेट्रोलीयम प्लांट फतुहा के मैनेजर बजरंगी सिंह ने बताया कि जनता ट्रांसपोर्ट के चालक गणेश उर्फ गुड्डू पिता देव किशन ग्राम घुलसुलपुर थाना सालीमपुर बख्तियारपुर का निवासी है और वह पूर्वी चंपारण के गौनाहा स्थित सरस्वती गैस एजेंसी के लिए फतुहा प्लांट से भरा हुआ सिलेंडर लेकर जा रहा था तभी लालगंज की ओर से चार पांच की संख्या में ऑटो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। ट्रक चालक को कुछ शक हुआ और वह मलंग चौक के समीप गाड़ी रोक कर जैसे ही नीचे आया, एक अज्ञात अपराधी ने कमर पर गोली मार दी। ऑटो पर सवार अपराधी लालगंज की ओर भाग गए। स्थानीय लोगों की तत्परता व सहयोग से चालक को वैशाली पीएचसी ले जाया गया। वैशाली पीएचसी के डाॅक्टर सुनील राम ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रक चालक को हाजीपुर रेफर कर दिया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here