जंगल से बरामद शव की हुई पहचान, ससुराल वालों ने की हत्या

0

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के भङरा जंगल से 26 अक्टूबर को बरामद महिला की क्षत विक्षत शव की पहचान कर ली गयी है। इस बाबत युवती की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है । प्रखंड क्षेत्र के टकुआटांङ पंचायत की घसियाडीह गांव की विधवा सुकरी देवी का आरोप है कि उसने अपनी पुत्री की शादी जोगियामारन पंचायत की चंदेवारा गांव के बाली मांझी के पुत्र प्रमोद मांझी के साथ तीन वर्ष पूर्व की थी। पुत्री को अबतक संतान नहीं होने के कारण परिजनों द्वारा प्रताङित किया जा रहा था।
इस क्रम में मेरे घर पर पहुंचने के बाद संबंधी के यहां जाने व जल्द वापस लौटने की बातें बतायी गयी। पुत्री को ससुराल में न देख उसकी हत्या की आशंका पहले से थी। इस बीच जंगल में अज्ञात युवती का शव बरामद होने की सूचना पर शक हुआ तथा पुनः उसके ससुराल पहुंचने पर घर में ताला बंद देखा। इसके बाद थाने को सूचना दी।
इस बाबत थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है। सभी आरोपी घर छोङ फरार हो चुके हैं। इस प्रकार शव की पहचान होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here