छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज समाहरणालय से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस रथ के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ऑडियो—विजुअल के माध्यम से 1 घंटे की छोटी फिल्म दिखाकर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही सड़क निर्माण, स्वास्थ्य शिक्षा, वंचित वर्ग के उत्थान की योजना, प्रशासनिक सुधार, सामाजिक सुधार, कृषि विकास आदि की जानकारी दी जाएगी। हर दिन अलग—अलग प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो कि 9 दिसंबर को छपरा सदर, रिविलगंज, 10 को मांझी, एकमा, 11 को लहलादपुर, बनियापुर, 12 को जलालपुर, इसुआपुर 14 को मशरख, पन्नापुर, 15 को तरैया, अमनौर, 16 को गढ़का मकेर, 17 को प्रसाद दरियापुर और सोनपुर का भ्रमण होगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity