छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में स्थानीय जिला प्रशासन तथा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच संयुक्त बैठक की गई। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा पूर्व में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन करने के तहत विद्युत आपूर्ति हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए। परिसर में पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचडी विभाग द्वारा जल मीनार का निर्माण करने की बात कही गयी।परिसर में प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण एवं आवागमन पर नियंत्रण को लेकर विचार किया गया।विश्वविद्यालय परिसर की चहारदीवारी को पूरा करने तथा विश्वविद्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग के नियंत्रण में चल रहे कार्य को परिसर से बाहर ले जाने के पूर्व के निर्णय को क्रियान्वित करने पर विचार किया गया। वही समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पिछड़े वर्ग के छात्रों हेतु छात्रावास के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने पर विचार किया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity