झारखंड निर्मित देशी शराब के 473 पाउच बरामद

0

नवादा : नवादा में बुन्देलखंड थाने की पुलिस ने मस्तानगंज के पास एक निजी वाहन से झारखंड निर्मित देशी शराब के 473 पाउच बरामद किये गए हैं। इस क्रम में चालक को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेजा गया है ।
थानाध्यक्ष को रजौली से नवादा की ओर सैन्ट्रो कार से शराब की बङी खेप ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में मस्तानगंज के पास वाहन जांच आरंभ की गयी। सैन्ट्रो कार पर नजर पङते ही सूक्ष्म जांच के क्रम में तहखाना के अंदर छिपाकर ले जाये जा रहे 420 पाउच झारखंड निर्मित देशी मसालेदार व 43 पाउच देशी शराब बरामद होते ही चालक को गिरफ्तार कर शराब को वाहन के साथ जब्त कर लिया गया।

5000 पाउच देशी शराब बरामद, वाहन जब्त

नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने एक कार से 5000 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया है। शराब की बङी खेप झारखंड राज्य के बासोडीह से लायी जा रही थी । इस क्रम में चालक व तस्कर वाहन छोङ फरार हो गए।
पुलिस को झारखंड के बासोडीह से शराब की बङी खेप ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गोविन्दपुर-बरेब व गोविन्दपुर-अकबरपुर पथ पर वाहन जांच आरंभ की गयी। गोविन्दपुर के छोटा खैरा गांव के पास जांच के क्रम में मारूति सुज़ुकी नम्बर जे एच 05 ए जी 9030 का चालक व उसपर सवार पथ के किनारे वाहन छोङ फरार हो गया । जांच के क्रम में पीछे की सीट पर शराब के पाउच बरामद होते ही वाहन को जब्त कर थाना लाया गया । कुल पांच हजार झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच बरामद किया है ।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here