Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

जदयू महिला सम्मेलन की तैयारी के लिए हुई समीक्षा बैठक

छपरा : सारण जिला जदयू महिला सम्मेलन की तैयारी हेतु आज एक समीक्षा बैठक जिला जदयू कार्यालय में हुई। इसमें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में महिलाओं को 50% आरक्षण मिला है। साथ ही महिला सशक्तीकरण को काफी बल मिला है। यह अन्य राजनीतिक दलों की सोच के बाहर की बात है। दारू पीकर जो जुल्म घरों में महिलाओं के ऊपर होता था, वह नीतीश सरकार में बन्द है। इस समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, वरीय नेता बैद्यनाथ प्रसाद विकल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बिरेन्द्र ओझा,मुनी जी, जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, महिला अध्य्क्ष कुसुम रानी, इम्तियाज परवेज, चंद्रभूषण पंडित, ईश्वर राम, रामू चौधरी, बिकाश चौहान, फिरोज समेत सभी प्रखंड अध्य्क्ष और पार्टी के लोग उपस्थित थे। आगामी 25 नवम्बर को पटेल छात्रवास में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील संतोष महतो ने किया।