Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Video नवादा बिहार अपडेट

जदयू महादलित सम्मेलन के लिए पूर्व विधायक ने की बैठक

नवादा : जदयू द्वारा आयोजित किये जाने वाले दलित—महादलित जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। गोविन्दपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के वरिष्ठ नेता कौशल यादव के आवास पर आयोजित बैठक में कई महादलित मुखिया के अलावा कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा हो या फिर केंद्र की सरकार, बगैर दलित—महादलित व पिछङों के समर्थन के सत्ता में नहीं आ सकती। नीतीश जी ने दलितों व महादलितों को न केवल सम्मान दिया बल्कि सत्ता में भागीदारी दी। आज कई महादलित मुखिया पद की शोभा बढ़ा रहे हैं तो जिप अध्यक्ष तक की कुर्सी पर विराजमान हैं। इस कार्य में नीतीश जी का बहुत बङा योगदान है। वर्ना सत्ता तो दूर वे सामने बैठने तक की हिम्मत नहीं करते थे। आज उनके घर चलकर लोग आ रहे हैं तो दरवार लग रहा है। बावजूद लोग उन्हें एससी एक्ट के नाम पर बरगलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि मैंने छात्र जीवन से ही पिछङों व महादलितों के उत्थान व उनकी बेहतरी के लिए काम करता आ रहा हूं। उनकी ताकत के बल पर पिता जी, मां, स्वयं से लेकर पत्नी तक गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र से 1970 से लेकर अबतक विधायक पद पर काबिज रहे। उन्होंने अपनी एकता को बनाए रखने के साथ तन मन धन से महदलित सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान करते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगने का आह्वान किया।