Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

जदयू के पहले वर्चुअल रैली में बढ़-चढ़ कर लोगों ने लिया हिस्सा

बाढ़ : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली निश्चय-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

अनुमंडल मुख्यालय के निकट प्रोग्रेसिव स्कूल सभागार में लगा बड़ा टीवी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय-संवाद को सुनने के लिये वर्चुअल रैली में बाढ़ विधान सभा के जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित “निश्चय-संवाद” में लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय-संवाद के तहत मुख्यमंत्री श्रीकुमार द्वारा गिनाये गये एक-एक करके अपने किये गये कार्य योजनाओं एवं लॉकडाउन के तहत दिये गये नागरिक सुविधाओं तथा सारे खर्चों का ब्यौरा को गौर से सुना और अंत में वर्चुअल रैली में शामिल लोगों ने नीतीश कुमार और ललन सिंह एवं जिन्दावाद के जोरदार नारे लगाये गये।

मुखिया पंकज की ओर से मौके पर सैनिटाइजर,नास्ता व पेयजल आदि की व्यवस्था भी किया गया था। इसमें मुख्य रूप से प्रो० देवेन्द्र सिंह, संजय सिंह, मिथिलेश सिंह, शंभू सिंह, गुंजन सिंह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर नगर थाना के पास जदयू जिला कार्यालय में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय-संवाद को सुनने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गिनाये गये उपलब्धियों को सुना और इस संवाद को जन-जन में फैलाये जाने का संकल्प लिया।

मौके पर पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष नीरज कुमार कुमार भटनागर, पूर्व जिला पार्षद श्रावण कुमार,अजित महतो और अजित बॉस सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट