छपरा : सारण शहर के वार्ड नंबर 1 में आजाबगंज मोहल्ला स्थित राशन दुकान के उपभोक्ताओं ने आज डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मोहल्ला वासियों का आरोप है कि जन वितरण केंद्र के दुकानदार रामेश्वर प्रसाद कभी भी राशन का समय से वितरण नहीं करते हैं। यही नहीं, वे राशन में नापतौल में भी गड़बड़ी करते हैं तथा राशन की कालाबाजारी भी करते हैं। एमओ से बहुत बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। दुकानदार द्वारा पिछले दिनों बैलगाड़ी से बाजार में कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे राशन को भगवान बाजार पुलिस ने पकड़ा भी था। लेकिन बाद में पुलिस से मिलीभगत कर छुड़वा लिया गया और कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों में शीला देवी, नोमा खातुन, जरीना खातुन, सविता देवी, रानी कुमारी, नसीबा निशा, शहनाज खातुन, गीता देवी, कुसुम देवी, गुलशन बीबी, संजीदा खातुन, नूरजहां, सोनी रेहाना खातुन, उषा देवी, विनीता कुमारी, देवी कुमारी आदि मौजूद रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity