जनसमस्याओं को ले भाकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

0

नवादा : जनसमस्याओं को ले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नरहट प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।
धरनार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो जयनंदन सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता की स्थिति है। रामजन्मभूमि का मुद्दा उठाकर जनता की मूलभूत सुविधाओं से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता की आवश्यकता मंदिर से नहीं बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान करने से पूरा होगा । जिला सूखे की चपेट में है । पेयजल संकट गहराता जा रहा है लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है । मात्र सुखाङ क्षेत्र घोषित कर देने से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। खेतों में नमी के अभाव में दलहन- तेलहन नहीं लग सका अब गेहूं पर भी संकट गहराता जा रहा है । किसानों को डीजल अनुदान का भुगतान नहीं हुआ और फसल क्षतिपूर्ति की बातें की जा रही है ।
अर्जुन सिंह ने कहा कि किसानों का आॅनलाइन में पसीने छूट रहे हैं । इसके साथ ही आर्थिक शोषण किया जा रहा है । बावजूद उन्हें उनके खाते में राशि नहीं भेजी जा रही है । धान खरीद की चर्चा करते हुए कहा कि 15 नवम्बर ।से धान की खरीदारी होनी चाहिए लेकिन अबतक इसके लिए निबंधन तक नहीं हो सका है । ऐसे में भाकपा चुप नहीं बैठ सकती।
उन्होंने किसानो व मजदूरों से संघर्ष के लिए आगे आने व सभी मतभेदों को भूलकर एकता कायम करते हुए संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को धूल चटाने की अपील की । सभा को दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here