जानकी नवमी के दिन क्रीड़ा भारती के ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान का समापन

0

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के कारण क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत इकाई द्वारा सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा। लाॅकडाउन के कारण संगठन का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए क्रीड़ा भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई ने एक प्रांत स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम की योजना बना कर संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का फैसला किया।

क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि संगठन के कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस श्रीहनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा से जानकी नवमी यानी वैशाख शुक्ल नवमी तक के लिए एक ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई।

swatva

श्री ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत श्रीहनुमान जयंती के दिन सभी कार्यकर्ताओं ने अपने – अपने घरों में परिवार के साथ श्री हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर के ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान को शुभारंभ किया । इस अभियान का समापन श्री जानकी नवमी, वैशाख शुक्ल नवमी के दिन 02 मई को आयोजित किया जाएगा । इस दिन सभी कार्यकर्ता अपने – अपने घरों में अपने परिवार के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

प्रांत के सह मंत्री व इस ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान के संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस अभियान के उद्घाटन के दिन पूरे उत्तर बिहार प्रांत में क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं ने प्रांत 13 जिलों के 44 गांवों के 210 घरों में श्री हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर 715 लोगों की सहभागिता पूरे प्रांत में हुई ।

प्रांत सह मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने- अपने परिचितों के पास “क्रीडा भारती: एक परिचय” पत्रक ऑनलाइन भेजने का अभियान शुरू हुआ । अभी तक इस अभियान में पूरे प्रांत के 117 कार्यकर्ता लगें है और अभी तक 3,500 लोगों के पास ऑनलाइन पत्रक भेजा गया है और उन से प्रत्यक्ष रूप से फोन पर बातचीत की गई हैं । इस अभियान के समापन तक पांच हज़ार नए लोगों से संपर्क करने की योजना हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here