Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई

उत्साह और उमंग के साथ गणतंत्र -दिवस सम्पन्न

जमुई : 15 अगस्त 1947को भारत स्वतंत्र देश घोषित हुआ और 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र देश घोषित हुआ। आज वह दोनों दिवस भारत का राष्ट्रीय त्यौहार बन गया। ये दोनों दिवस सम्पूर्ण भारत में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। कोविड 19 के कारण इस बार 72 वां गणतंत्र दिवस सीमित कार्यक्रम के साथ मनाया गया, परन्तु हमारे उत्साह और उमंग पर कोई फर्क नहीं आया।

जमुई जिला में भी विभिन्न स्थानो पर गणतंत्र-दिवस मनाया गया, लेकिन मुख्य कार्यक्रम कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मनाया गया। यहाँ नव पदस्थापित जिला पदाधिकारीअवनीश कुमार सिंह ने ध्वाजा-रोहन किये और जिलावासियों के सम्बोधन में सरकार द्वारा जिले में किये गये कार्यों पर प़काश डाले।

इस पावन घड़ी में उपस्थित थे एडीएम कुमार संजय प़साद, डीडीसी आरिफ असहन, एसडीओ प़तिभा रानी, डीसीएल आर कुमार सिद्धार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक साहस के धनी प़मोद कुमार मंडल, एसडीपीओ डा०राकेश कुमार गुप्ता, डीएसंपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, जमुई अस्पताल अधिक्षक विजयेंद़ सत्यार्थी, अस्पताल उपाधिक्षक नौशाद अहमद, जमुई जदयू के जिला अध्यक्ष अभियंता शंभु शरण सिंह, ओक्सफोर्डं पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डा०मनोज कुमार सिन्हा और अन्य गणमान्य लोग थे। इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बहादूर बंधु और भगनि को प़ोत्साहन – पुरस्कार भी दिया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सरकारी पत्रकार डा०निरंजन सिंह बड़े ही साहित्यिक अंदाज में संचालित कर रहे थे। संवाददाता प़ोफेसर रामजीवन साहु ने बताया कि जमुई जिला जनसंपर्क कार्यालय में डीपीआर ओ साहब ने झंडोत्लोन किये।