जाम से परेशान रुस्तमपुर के लोग, नहीं हो रहा समाधान

0

वैशाली : रुस्तमपुर कच्ची दरगाह स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर बुधवार को फिर भीषण जाम लग गया। पीपा पुल पर जाम लगभग 4 घंटे तक लगा रहा। इस पीपा पूल पर जाम के कारण लोग घंटों फंसे रहे तथा उन्हें भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ा। पीपा पुल पर यह भीषण जाम दोपहर 1 बजे से शाम के 4 बजे तक लगा रहा। इस जाम की वजह से पीपा पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीपा पुल पर जाम लगने का मुख्य कारण इस पूल के बीच के नट का टूटना है। पीपा पुल टूटे होने के कारण कई वाहन घंटों फंसे रहे। जाम में टेंपू, ट्रैक्टर सहित कई छोटी गाड़ियां फंसी रहीं। जाम में फंसे लोग प्रशासन को कोसते दिखे।
जाम में फंसे फतेहपुर पंचायत निवासी सतीश कुमार ने बताया कि बुधवार के दिन पीपा पुल के बीच में पुल का नट एवं प्लेट टूट गया है, जिसके कारण पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पुल संवेदक द्वारा 4 बजे तक पुल का टूटा हुआ नट एवं प्लेट ठीक नहीं कराया गया था। पुल के पश्चिम दिशा में कच्ची दरगाह मज़ार के पास एप्रोच रोड पर टेंपो चालक गाड़ी रोककर पैसेंजर को चढाते हैं और इस वजह से एप्रोच रोड के दोनों ओर टेंपू गाड़ी की लंबी कतारें लगी रहती हैं। अन्य दूसरे वाहन को इसके बीच से पार करने में कठिनाई होती है। दुपहिया एवं ट्रैक्टर चालक आगे निकलने की होड़ में होते हैं जिस कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस कारण आए दिन पीपा पुल पर जाम लग जाता है। आम जनता इस जाम की समस्या से त्रस्त है।

राशन नहीं दिए जाने को लेकर जांच
वैशाली : राघोपुर प्रखण्ड के सैदाबाद पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिए जाने की शिकायत पर बुधवार को एक जांच दल ने जनवितरण प्रणाली डीलर के विरुद्ध जाँच किया। जाँच दल का नेतृत्व एडीएसओ एन के रविदास ने किया। जाँच दल ने बुधवार को उपभोक्ताओं की शिकायत पर इब्राहिमाबाद पहुँच कर जांच की जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा डीलर के विरुद्ध लगाए गए आरोप को सत्य पाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएसओ नंदकिशोर दास ने बताया कि एसडीओ हाजीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी के आदेश पर डीलर पर जांच की करवाई की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच में उपभोक्ताओं द्वारा डीलर पर लगाए है सारे आरोप सत्य पाए गए हैं तथा अब डीलर के विरुद्ध निलंबन की करवाई की जाएगी। एसडीओ द्वारा गठित इस जाँच टीम में राघोपुर एमओ कुमारी अंजू, भगवानपुर एमओ मनोज कुमार, लालगंज एमओ, पटेढ़ी बेलसर एमओ एवं हाजीपुर शहर एमओ शामिल थे।
(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here