छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में जल, जंगल एवं गंगा की अविरलता विषय पर मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित व्याख्याता राजेंद्र सिंह द्वारा आज व्याख्यान दिया गया। उन्होंने अपने जीवन काल में किए हुए कार्यों से परिचय कराते हुए जल, जंगल और गंगा की अविरलता के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रति कुलपति अशोक कुमार झा ने तथा मुख्य अतिथि कुलपति डॉ हरिश सिंह ने सभागार में पधारे जलपुरुष राजेंद्र सिंह को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। जबकि कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डॉ अशोक कुमार झा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को, खासकर आए हुए मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह, डॉक्टर लाल बाबू यादव, डॉक्टर विद्या भूषण श्रीवास्तव, विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, कन्हैया कुमार वर्मा, अतिथि पंकज कुमार मालविय, सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन मानव सहित विश्वविद्यालय के अनेकों छात्रों ने हिस्सा लिया तथा इस व्याख्यानमाला से लाभान्वित हुए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity