छपरा : छपरा सदर अस्पताल परिसर से एंबुलेंस चालक द्वारा जबरन निजी हॉस्पिटल में मरीज को ले जाने को लेकर हुए हंगामे के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश दिया गया। एकमा थाना क्षेत्र से आए मरीज को एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक द्वारा जबरन गाड़ी में बैठाकर पटना ले जाने की कोशिश के दौरान हुए हंगामे के बाद मरीज के परिजनों ने रात में ही जिलाधिकारी को फोन करके सूचना दी। एसपी से बात की और चालक को गिरफ्तार करने की बात कही। जबकि उसी समय जिलाधिकारी ने सीएस को फोन करके मामले की जानकारी लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। सीएस ने अपने हेल्थ मैनेजर से कहा और उस नंबर पर एंबुलेंस चालक से बात की गई। उन्होंने अपना पक्ष रखा और मोबाइल बंद कर दिया जिसके बाद उस मोबाइल नंबर के आधार पर उस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity