आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव, प्राचार्य ने दिया आश्वासन: शत प्रतिशत प्लेसमेंट कराना लक्ष्य

0
Principals of ITIs, companies' officials sitting (up) and students sitting in placement drive (down)

वैशाली: श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) महनार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर एवं महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर में संयुक्त रूप से शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव/रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें संस्थान के छात्रों के अलावा प्राइवेट आईटीआई के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

नियोक्ता कंपनियों में प्रमुख थीं— टाटा मोटर्स, जीएमपी टेक्निकल सॉल्यूशन, Xant aqua, lava प्राइवेट लिमिटेड, सेनाइडर इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि। प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के सभी प्लेसमेंट अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महनार के प्राचार्य क्रमश: प्रभात चंद्र प्रकाश व सुगंधा ने सभी छात्रों को प्राइवेट नौकरी के फायदों से अवगत कराते हुए संस्थान के सभी कर्मचारियों को इस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। संस्थान के प्राचार्यों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में संस्थान का लक्ष्य है छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट कराना। अंत में सभी नियोक्ता कम्पनियों को धन्यवाद दिया गया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here