Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नालंदा बिहार अपडेट शिक्षा

आईटीआई हिलसा में प्लेसमेंट ड्राइव, छात्रों को मिला ऑफर लेटर

नालंदा : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिलसा में मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिलसा एवं प्रेरणा ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से Luminous Power technology PVT LTD में प्लेसमेंट हेतु इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन किया गया।

इस प्लेसमेंट ड्राइव को संस्थान के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिलसा एवं महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालंदा के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आईटीआई हिलसा की प्राचार्य सुगंधा ने बताया कि इस तरह के प्लेसमेंट से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा इस प्रकार के अवसर से छात्र औद्यौगिक क्षेत्र से सीधे तौर पर जुड़ते हैं। सफल छात्रों को ऑफर लेटर दिए गए। इस कार्यक्रम में प्राचार्य के साथ प्रेरणा समू​ह के प्रतिनिधि अभिजीत चंद्रा एवं संस्थान के अनुदेशक सूर्यजीत कुमार, नवनीत कुमार, अभिनव कुमार, अफरोज आलम, हसीन अख्तर मौजूद थे।