बाढ़ : विधनसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनैतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशी बाढ़ विधानसभा से अपनी-अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया हैं, पर बाढ़ विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता इस बार चुनाव में किसी के झांसे में नही आयेगी।
उक्त बातें नगर थाना के पास राजद जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में राजद संगठन जिला बाढ़ के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने मीडियाकर्मियों से कही। राजद जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि लोकसभा या विधानसभा का चुनाव आते ही कोई जातीय समीकरण तो कोई स्थानीय समस्याओं को चुनावी स्टंट बना कर बाढ़ विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता को झांसा देकर सत्ता पर काविज होने के बाद भी क्षेत्र का विकास नही किया।बर्ष 1972 से ‘बाढ़’ को जिला बनाये जाने की चिर लंबित मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया और न तो किसानों के हित में ‘टाल’ क्षेत्र के विकास का मास्टर प्लान योजना अब तक लागू नही किया गया।
राजद जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि सुशासन की सरकार में सात निश्चय योजनायें लूट-खसोट की भेंट चढ़ गयी और वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार किये जाने के नाम पर जमकर घोटाला किया गया,अगर इसकी जांच पारदर्शिता एवं निष्पक्षता राज्य का बड़ा कोरोना घोटाला निकलेगा।मौके पर जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया,जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू,उपेंद्र पासवान सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट