Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए व्यापक तैयारी

छपरा : बिहार सिविल सेवा सर्विसेज की इंटर स्तरीय प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज हाईटेक व्यवस्था के साथ शुरू हो गई। यह परीक्षा 10 दिसंबर तक चलेगी तथा छपरा शहर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रतिदिन दो पाली में परीक्षा होनी है। एक पाली में 3175 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कुल मिलाकर 38000 परीक्षार्थी छपरा में हिस्सा लेंगे। वहीं परीक्ष हॉल में जाने से पहले जूता मोजा आभूषण घड़ी के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर रोक लगाई गई है। जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है और प्रत्येक परीक्षा हॉल में एक घड़ी लगाई गई है। वहीं परीक्षार्थियों को पेन भी मुहैया कराया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में 9:30 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगा दी गई है जबकि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है वहीं परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए 31 फरवरी 13 स्टैटिक दंडाधिकारी तथा चार गस्ती दल दंडाधिकारी और दो उड़न दस्ता दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है वहीं परीक्षा की पहली पारी में हैं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

अंतरप्रांतीय गिरोह का अपराधी दबोचा गया

छपरा : सारण नगर थाना क्षेत्र के रूप गंज मोहल्ले से नगर थाना पुलिस ने एक मिनी ट्रक के साथ अंतर प्रांतीय गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अपराधी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के अमरपुर थाना निवासी भगवान शिव का पुत्र हरिओम सिंह बताया जाता है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के दौरान कई सुराग मिलने की संभावना है जिसमें पुलिस जांच कर रही है।