Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

इनर व्हील क्लब ने मनाया 95 वां स्थापना दिवस

छपरा : इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा ने आज अपना 95 वां स्थापना दिवस एक सादे समारोह में अध्यक्ष रानी सिन्हा के नेतृत्व में मनाया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि महासचिव जाकिर अली तथा क्लब की वरीय सदस्य शैला जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। क्लब की सदस्य आशा शरण ने क्लब के ऐतिहासिक पक्ष को रखते हुए इसके कार्यों एवं उपलब्धियों पर चर्चा की।
डॉ.श्रीवास्तव ने समाज के सर्वांगीण विकास में क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की तथा कहा कि समाज के दबे कुचले,गरीब, असहाय ,कमजोर छात्र छात्राओं,महिलाओं को उपर उठाने, समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं शिक्षित करने का जो प्रयास हो रहा है, उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर भी क्लब आगे आकर कार्य कर रहा है। वहीं जाकिर अली ने कहा कि क्लब अपने उद्देश्यों पर तेजी के साथ सफल हो रहा है। क्लब की सचिव अपर्णा मिश्रा ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन वीणा शरण ने किया। इसके पूर्व क्लब की सदस्य शैला जैन, आशा शरण एवं अलका जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ.मधुलिका तिवारी,किरण सहाय, कमल सिंह,करुणा सिन्हा, मंजू सिंह ने सभी को गुलाब का फूल देकर स्वागत करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान मुख्य अतिथि को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज कुमार, किशोर कुमार,प्रभात किरण हिमांशु, सुरभित दत्त,कबीर अहमद , विकास कुमार के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे।

इनर व्हील क्लब ऑफ सारण ने मनाया स्थापना दिवस

छपरा : इनर व्हील क्लब ऑफ सारण द्वारा आज होटल राजदरबार में आयोजित स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब की जिला अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने कहा कि क्लब से जुड़़े सदस्यों ने अपने कार्यों से एक अलग पहचान बनायी है। मात्र छह माह की अवधि में सामाजिक, साहित्यिक एवं रचनात्मक गतिविधियों को धरातल पर उतार कर अपनी गतिशीलता को कायम रखा है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सहाय ने क्लब के महत्व को रेखांकित किया तथा इसके प्रमुख कार्यों से सभी को अवगत कराया। सचिव अनिता राज ने क्लब के ऐतिहासिक पक्ष को रखा जबकि अपने अध्यक्षीय संबोधन में क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से रखा। दीपाली गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया वहीं सुषमा गुप्ता ने समारोह का बाखूबी संचालन करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. दीप्ति सहाय ने दो महिलाओं कल्पना सिंह एवं किरण पांडेय को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। दोनों नए सदस्यों ने क्लब के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर तनुजा जायसवाल, अंजू गुप्ता, संजू गोल्ड, रूपा देवी, मधु रत्नम के अलावा राकेश गुप्ता, पंकज कुमार, राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व क्लब के सदस्यों ने सेंट जोसेफ स्कूल में पौधरोपण किया।