इटाढ़ी मे 51 ने लिया नाम वापस, सभी को दिया गया प्रतीक चिन्ह

सांकेतिक तस्वीर

बक्सर : जिले में चुनावी सरगर्मी चरम पर है।ग्यारह प्रखंड  वाले इस जिले में निर्वाचन आयोग को नौ चरणों मे चुनाव कराने प्रस्ताव जिलाधिकारी अमन समीर ने भेजा। उसी प्रस्ताव पर अन्तिम मुहर भी लगी। दुसरे चरण से यहां की चुनावी प्रक्रिया सुरू हुई। जो अबअपने सबाब पर है । तीसरे चरण में डुमरांव का चुनाव होना है। जो 8 अक्टूबर को निर्धारित है ।जिसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

-किस पद से कितने की नाम वापसी

swatva

वही इटाढ़ी प्रखंड में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को चुनाव होना है। चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी सहित प्रतीक चिन्हों का वितरण किया गया। नाम वापसी में मुखिया पद के लिए 25 अभ्यर्थियों ने, सरपंच पद के लिए 4 अभ्यर्थियों ने, बीडीसी पद के लिए 5 अभ्यर्थियों ने, वार्ड सदस्य पद के लिए 16 अभ्यर्थियों सहित सबसे कम पंच पद के लिए एकल अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया।

नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग 5 बजे से पदवार नामांकन काउंटर से ही अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का वितरण प्रारंभ किया गया। प्रतीक चिन्हों के लिये अभ्यर्थियों की भारी भीड़ आईटी भवन पर जुटी रही। सुबह 8 बजे से लेकर देर शाम तक उम्मीदवारों की गहमागहमी प्रखंड परिसर में देखी गई हालांकि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद दिखे।

इटाढ़ी(बक्सर)से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here