Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट मुंगेर

भारत विकास परिषद की बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने सदस्यों एवं पदाधिकारियों का किया मार्गदर्शन

मुंगेर : जिले के जैन भवन में भारत विकास परिषद की बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्वी क्षेत्र प्रभारी विक्रांत खंडेलवाल अपने उद्बोधन में संगठन के कतिपय विशेष विन्दुओं को बताते हुए सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। जिसका लाभ निश्चित रूपेण मुंगेर शाखा को भविष्य में प्राप्त होगा। इनके वक्तव्य की शैली अत्यंत ही व्यवहारिक एवं स्पष्ट थी, जिसके आकर्षण में सभी श्रोता मंत्रमुग्ध रहे।

स्वागत अभिभाषण के क्रम में अध्यक्ष जी सी पाठक ने बताया कि विक्रांत खंडेलवाल जी संघ के प्रचारक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुदृढ़ स्तंभ एवं वर्तमान में भारत विकास परिषद से जुड़े हुए एक कर्मठ, विद्वान वक्ता एवं सेवा भाव हेतु संकल्पित पदाधिकारी हैं।

निर्मल जैन ने मुंगेर शाखा की उपलब्धि एवं भारत विकास परिषद के अन्य विषयों की चर्चा की। सभा में द्वादश वर्ग एवं एकादश वर्ग की परीक्षा में इस वर्ष उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें समीक्षा रानी, अभिजीत मिश्रा, प्रतीक रंजन, आरूष सिन्हा, कृतिका निधि, अंजनी राय, सेजल कुमारी, सुहानी कुमारी जो क्रमशः सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर एवं दौलतपुर, जमालपुर से संबद्ध हैं।

धन्यवाद ज्ञापन शाखा के सचिव संजय जालान ने किया एवं इस अवसर पर मुंगेर एवं जमालपुर के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी बजरंग लाल सर्राफ, विकास सर्राफ,पवन कुमार पोद्दार,आनंद पोद्दार, शुभंकर झा, नारायण शर्मा, अशोक सितारिया, उदय कुमार, रतन घोष उपस्थित रहे। मंच संचालन अंजु भारद्वाज ने किया। वंदे मातरम से शुभारंभ कर अंततः राष्ट्रगान की ध्वनि से सभा का समापन किया गया।