मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रन सुपरस्पेशलिटी एवं एशिया पेसिफिक हेल्थ केयर सेंटर का किया उद्घाटन
बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में रविवार को मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं एशिया पेसिफिक हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि दोनों अस्पताल बक्सर में दिल एवं बच्चों से संबंधित बीमारी के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। दोनों अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध है। इसके शुरू होने से बक्सर में दिल एवं बच्चों से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। एशिया पेसिफिक हेल्थ केयर सेंटर के डॉ राजेश मिश्रा एवं डॉ अनामिका मिश्रा को केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे ने शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि बक्सर में हेल्थ केयर सेंटर शुरू होने से यहां के आसपास के क्षेत्रों को काफी लाभ होगा। चौबे ने मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मेजर डॉक्टर पीके पांडे को भी बक्सर में आधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल शुरू करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों अस्पताल “सर्वे संतु निरामया” उसका आधार बनेगा। उन्होंने दोनों अस्पतालों के संचालकों से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए भी विशेष पैकेज रखने पर चर्चा की। ताकि यहां आकर सभी अपना इलाज करा सके।