Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

बमबारी कर व्यवसायी के घर भीषण डकैती, लूटपाट के दौरान कई लोग जख्मी

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी चौक से महज कुछ ही दूरी पर एक व्यवसाय के घर भीषण डकैती व बमबारी किया गया है। इस घटना में एक महिला समेत चार लोगों को अपराधियों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसमे गंभीर रूप से जख्मी राम उदगार यादव दरभंगा के पारस हॉस्पिटल में इलाजरत है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं जख्मी मोहम्मद भोला, शांति देवी, पूरण यादव को अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में कराया गया। घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक करीब एक दर्जन की संख्या में अपराधी आया और सबसे पहले दरवाजे पर बने एक घर में सो रहे वृद्ध गृहस्वामी सीतेश यादव को बाहर से कुंडी भर दिया और फिर आधा दर्जन अपराधी कुल्हाड़ी से मेन गेट तोड़कर आंगन में प्रवेश किया। और फिर घर में रखे बक्सा पेटी व गोदरेज आलमीरा को तोड़कर लूटपाट किया। जिसका विरोध करने पर राम उदगार यादव को टेंगारी से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे अधिक खून बहने पर वहीं बेहोश हो गये।

गृहस्वामी ने बताया कि नगद रुपये समेत करीब आठ लाख का लूट हुआ है। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन अपराधी घर के बाहर सड़क पर घूम रहे थे तथा लगातार बमबारी कर गांव में दहशत फैला दिया, जिससे ग्रामीण को हिम्मत नही हो सका कि घटना स्थल पर जुट सकें। वहीं बम फटने से कई लोग जख्मी भी हो गये। बताया यह भी जा रहा है कि अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया है। इधर करीब एक घंटे तक डकैती की वारदात के बाद सभी अपराधी बमबारी करते हुए फरार हो गये, जिसके बाद रात करीब एक बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गये थे।

वहीं, वारदात की सुबह जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार व बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंची और गहन जांच पड़ताल की। प्रशासन के द्वारा स्वान दस्ता को भी बुलाया गया। बहरहाल पुलिस की हाथ अब तक खाली है। वहीं घटना के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर यादव ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए है, तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का मांग किया है। इस संबंध में जयनगर ल डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

सुमित राउत