Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

खरौंध में जल्द चालू होगा रेलवे का दूसरा रैक प्वाइंट

नवादा : जिलावासियों के लिये अच्छी खबर है। जल्द ही जिले में रेलवे का दूसरा रैंक प्वाइंट चालू होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा एक माह के अंदर निर्माणाधीन तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड के खरौंध रेलवे स्टेशन रैंक प्वाइंट चालू होने की संभावना है। इसके लिये सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

करीब 60 किलोमीटर लम्बे तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड के 25 वें किलोमीटर पर खरौंध रेलवे स्टेशन है। तिलैया से खरौंध तक रेलवे लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। कोविड संक्रमण के पूर्व ट्रेन परिचालन का ट्रायल कराया जा चुका है । कोरोना काल के कारण ट्रेनों के परिचालन का मामला जो लटका अबतक लटका पङा था।

नवादा के वरीय प्रशाखा प्रबंधक तारकेश्वर प्रसाद की मानें तो तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड के खरौंध रेलवे स्टेशन पल गुड्स शेड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ।एक पखवारा के अंदर लोडिंग का कार्य आरंभ होने की पूरी संभावना है। यहां से व्यवसायी मालगाङी के माध्यम से सामानों को बाहर भेज व मंगवा सकेंगे।

नवादा जिले में अबतक क्यूल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज स्टेशन पर रेलवे का रैक प्वाइंट था, जहां से उर्वरक, सीमेंट, नमक, गेहूं-चावल आदि सामानों का रैक लगता था। अब दूसरा रैक प्वाइंट बनने से रजौली अनुमंडल के व्यवसायियों को लाभ मिल सकेगा।

बता दें, तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पहले चरण में तिलैया-खरौंध रेलवे निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। दूसरे चरण में खरौंध-कोडरमा रेलवे खंड का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। पहाड़ों को काटकर रेलवे खंड का निर्माण कार्य कराये जाने के कारण थोडा विलम्ब हो रहा है।