बाढ़ : अथमलगोला प्रखंड के सबनीमा पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी रीना देवी के समर्थन में मतदाता गोलबंद हो रहे हैं। स्वच्छ छवि, मृदुभाषी और ब्यवहार कुशल महिला होने के कारण सबनीमा पंचायत मुखिया प्रत्याशी रीना देवी ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
पंचायत का विकास और पंचायतवासियों का पारदर्शिता से काम हो सके इसके लिए सबनीमा पंचायत के लोगों की उम्मीद रीना देवी जैसे जनप्रतिनिधि है। सबनीमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीना देवी ने मीडियाकर्मियों से अपने पंचायत में जन संपर्क के दौरान कहा कि इसी पंचायत के निवासी होने के कारण मेरा दायित्व है कि अपने पंचायत के लोगों के हर दुःख-सुख में साथ होकर सहयोग करें और अपने पंचायत का विकास कराने का हर संभव प्रयास करूँगी।
मुखिया प्रत्याशी रीना देवी ने कहा कि हमारे पूर्व के कार्यकाल में हुये विकास को देखते हुये सबनीमा पंचायत की जनता ने हमें अपना समर्थन देकर हमें पुनः मुखिया बनाने का फैसला लिया है। हम जनता के विश्वास को हर संभव जितने का प्रयास करूंगी। रीना देवी के पति एवं पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि सबनीमा पंचायत के लोगों का मान – सम्मान ही मेरे लिये सर्बोंपरि है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट